nagaland university recruitment 2024
सरकारी नौकरी

Nagaland University Recruitment 2024, Professor Vacancy

Nagaland University Recruitment 2024, Assistant Professor Central University Vacancy

Nagaland University Recruitment 2024; असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए ये vacancy आयी है। नागालैंड यूनिवर्सिटी से निकली है असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए vacancy। ये यूनिवर्सिटी सेंट्रल यूनिवर्सिटी है और सभी जगह के कैंडिडेट्स इसके लिए एलिजिबल हैं।
केंद्रीय विश्वविद्यालय का फायदा ये रहता है की आपको सैलरी केंद्र सर्कार के द्वारा दिया जाएगा और HRA व TA DA भी स्टेट यूनिवर्सिटी से अधिक मिलेगा। स्टेट यूनिवर्सिटी से अधिक सैलरी होती है सेंट्रल यूनिवर्सिटी की इसके अलावा और भी कई फायदे मिलते हैं।

Assistant Professor Central University के लिए कौन भर सकता है फॉर्म

देखिये प्रोफेसर बनने के लिए आपको मिनिमम क्राइटेरिया तो फॉलो करना ही पड़ता है। और असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए जो मिनिमम क्राइटेरिया है वो है मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए रिलेटेड विषय में जिसमे आपको प्रोफेसर बनना है।

मास्टर्स डिग्री भी काम से काम 55 % अंकों के साथ होना चाहिए। इसके अलावा आपको उसी विषय में नेट या सेट पास होना चाहिए जिसमे आपको असिस्टेंट प्रोफेसर बनना है। सेट भी उसी स्टेट का होना चाहिए जिस स्टेट का आप फॉर्म भर रहे हैं।

लेकिन सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए आपको नेट पास होना जरुरी होता है वहाँ किसी भी स्टेट का सेट मान्य नहीं रहता है। तो अब ये Vacancy नागालैंड यूनिवर्सिटी से आयी है तो आपको यहाँ के लिए नेट क्वॉलिफ होना जरुरी है इसके अलावा आप यदि PHD भी है तो भी आप फॉर्म भर सकते हैं।

हाँ लेकिन नेट या PHD में से के होना बहुत जरुरी है, NET OR PHD अनिवार्य शर्त हैं।

Nagaland University Recruitment 2024

कैसे करें Nagaland University Recruitment 2024 के लिए अप्लाई

आप ये फॉर्म नागालैंड की वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं। आपको असिस्टेंटप्रोफेसर के इस फॉर्म को online मोड में ही भरना होगा।
हम आपके फॉर्म भरने के लिए नीचे लिंक दें रहे हैं आप याहं से भी अप्लाई कर सकते हैं nagalanduniversity.ac.in

असिस्टेंट प्रोफेसर कैसे होता है सिलेक्शन

सेंट्रल यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कोई एग्जाम नहीं होता है यहाँ डायरेक्ट भर्ती होती है।
आपका पूरा सिलेक्शन आपके interview अर्थात साक्षात्कार पर निर्भर करता है। तो आपको अब पढ़ने से अधिक बोलने की प्रैक्टिस करना शुरू कर देना चाहिए।

Central University Assistant Professor and state University Assistant Professor

राज्य विश्वविद्यालय और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में बस इतना फर्क होता ही की राज्य के यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आपको एग्जाम देना पड़ता है उसके बाद इंटरव्यू का अंक कम रहता है, लगभग 70 :30 रहता है।
लेकिन केंद्रीय विश्वविद्यालय में आपको प्रोफेसर बनने के लिए 100 % weitage साक्षात्कार का रहता है। अर्थात आपका पूरा सिलेक्शन अब इंटरव्यू पर निर्भर करता है।

Eligibility Criteria for Assistant Professor

आपका API स्कोर के आधार पर आपको इंटरव्यू कॉल आएगा। यदि आपका API स्कोर जिन कैंडिडेट ने अप्लाई किया है उनसब में टॉप रैंक में होता है तभी आपको इंटरव्यू कॉल आती है। तथा इंटरव्यू कॉल आने के बाद भी ये न समझे की आपका सिलेक्शन हो गया।
अभी सिर्फ साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है अभी आपका इंटरव्यू लिया जाया उसके बाद तय होगा की आपका सिलेक्शन हुआ की नहीं।

API SCORE assistant Professor (Nagaland University Recruitment 2024)

आपका स्नातक और परास्नातक में कितने परसेंटेज थे इसके आधार पर आपका API स्कोर तय होता है। स्नातक में फर्स्ट डिवीज़न अर्थात 60% से अधिक आने पर 19 मार्क्स मिलते हैं तथा 60 से 80 के बीच रहने से कोई अंक नहीं बढ़ता है जैस ही 80 से अधिक होता है दो मार्क बढ़ जाता है। अब ये 21 हो जाता है।
इसी प्रकार परास्नातक में 60 या 60 से अधिक रहने से 23 मार्क्स मिलता है इससे अधिक होने पर अंक भी बढ़ जाते हैं ।

इसके अलावा आपका लेख पब्लिश रहता है तो भी आपके अंक बढ़ते रहते है। लेख के नंबर प्रत्येक लेख के 2 नंबर रहते हैं और तीन लेखों के अंक मिल सकते हैं।

यदि आपने तीन लेख पब्लिश करवा लिया है तो आपको 6 अंक मिल जाएंगे।
इससे अलग यदि आपको राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड मिला है तब भी आपको अधिक अंक मिलते हैं और इस तरह आप अपना API स्कोर बढ़ा सकते हैं।

असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए इंटरव्यू में कैसे सवाल पूछे जाते हैं

आपसे साक्षात्कार में जो सवाल पूछे जाएंगे वो आपके विषय से सम्बंधित ही पूछे जाएंगे। इसके अलावा आपके पर्सनालिटी से सम्बंधित सवाल पूछे जाएंगे। जैसे आपके नाम का मतलब , आपको प्रोफेसर क्यों बनना है आदि जैसे सवाल पूछे जाएंगे।


People Read These Also;-

Assembly by-election result 2024: इंडिया गठबंधन को बड़ी जीत

SUPREME COURT: मुस्लिम महिला भी पति से गुजारे भत्ते की हक़दार

Leave a Reply