World Hepatitis Day 2024
Health

World Hepatitis Day 2024; क्या है hepatitis? किस तरह होता है?

World Hepatitis Day 2024: क्या है hepatitis? और किस तरह होता है?

World Hepatitis Day 2024: हर साल 28 जुलाई को hepatitis day के रूप में मनाया जाता है ताकि लोगों में जागरूकता फैले। ये वीमारी इतनी घातक है की यदि समय राहत इसका इलाज नहीं किया गया तो व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। पूरे विश्व में लगभग 355 मिलियन लोग हेपिटिटिस बी या सी से प्रभावित है। ये बीमारी हमारे शरीर के सबसे जरुरी पार्ट लिवर में होती है।

यदि समय रहते इसका पता नहीं चल पाता है तो रोगी को लिवर फैलियर, लिवर कैंसर, सिरोसिस जैसी बीमारियां भी हो सकती हैं।

हेपेटाइटिस क्या है.? What is Hepatitis in Hindi

दिल्ली स्थित AIIMS हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर ने बताया की हेपेटाइटिस पेट की सूजन को कहते हैं। पेट हमारे शरीर में होने वाली लगभग 500 से अधिक गतिविधियों पर इफ़ेक्ट डालता है। इन गतिबिधियों के लिए पेट का सुचारु रूप से चलना अति आवश्यक है लेकिन लग हेपेटाइटिस जैसी बमरी हो जाती है तो इन गतिविधियों पर असर पड़ता है।

जो जीवन के लिए हानिकारक होती है। हेपेटाइटिस का लक्षण पता लगते ही जांच कराएं और डॉक्टर से परामर्श लें।

शरीर में ये लक्षण दिखें तो कराएं तुरंत जांच

  • थकान महसूस होना।
  • कमजोरी लगना
  • भूख नहीं लगना
  • पेशाब में पीलापन
  • शरीस पीला दिखना या पीलिया होना
  • हल्का बुखार रहना या बुखार जल्दी जल्दी होना
  • पेट में दर्द रहना

ये आपके शुरूआती लक्षणों में से कुछ हैं जिनमे से यदि कोई भी नज़र आता है तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।

हेपेटाइटिस कितने प्रकार का होता है ? Types of Hepatitis In Hindi

AIIMS के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी एवं हेपेटोलॉजी ने बताय की हेपेटाइटिस अधिकतर वायरल इन्फेक्शन की वजह से होता है। इस बीमारी के पांच स्तरों होते हैं A B C D E। इनमे से सबसे अधिक खतरनाक होता है बी और सी। हेपेटाइटिस बी संक्रमित रक्त को दूसरे व्यक्ति के रक्त में चले जाने से होता है। इससे पीड़ित व्यक्ति के पेट में ट्यूमर भी बन सकता है।

इसके अलावा हेपेटाइटिस A व e यही किसीको होता है तो कुछ समय में ठीक हो जाता है ये पानी और खाने से फैलता है। लेकिन यदि कोई व्यक्ति शराब या नशीली दवाइयों का अधिक सेवन करता है तो उसे हेपेटाइटिस का खतरा अधिक रहता है।

Hepatitis से खुद को कैसे बचा सकते हैं?

गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट का कहना है की हेपेटाइटिस जैसी खतरनाक बीमारी को यदि मात देनी है तो आपको बहुत सतर्क रहना होगा।
उन्होंने कुछ बातों पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा जो की निम्न लिखित हैं ;-

  • 1 आप यदि हेपेटाइटिस बीमारी से बचना चाहते हैं तो आपने आस पास सफाई का विशेष ध्यान दें।
  • 2 दारू शारब या नशीली दवाइयों का सेवन न करें।
  • 3 बाहर का खाना न खाएं, ज्यादा मसालें वाले खाने से बचें।
  • 4 डॉक्टर से यदि इंजेक्शन आदि लगवाने जाते यहीं तो ध्यान रखें की नए इंजेक्शन का प्रयोग ही करें। इन्फेक्टेड व्यक्ति के ब्लड से ही हेपेटाइटिस बी व सी होता है।
  • 5 अत्यधिक टेल भुने खाने से बचे।

इन सब बातों से अलग बचे के जनम के बाद उन्हें हेपेटाइटिस का टीका जरूर लगाएं। ये पूरे जीवन के लिए आपको सुरक्षित रखेगा। आपके मन में हेपेटाइटिस का दर दूर होगा। यदि इसका कोई भी लक्षण दिकहि पड़ता है या किसी परिचित में ही दिकहि पड़ता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।


-People Read These Also-

MP Board RWL Result 2024; MP बोर्ड RWL 10बीं 12वी के परिणाम जारी

Rau IAS Coaching Center में पानी घुसने से Students की मौत

Assistant Professor Recruitment DU 2024

Leave a Reply