Vikas DivyaKirti drishti ias 10lakh compensation to raus ias victims
Uncategorized

Vikas DivyaKirti drishti ias 10lakh compensation to raus ias victims

Vikas DivyaKirti drishti ias 10lakh compensation to raus ias victims

Vikas DivyaKirti drishti ias; दृस्टि आईएएस कोचिंग के मालिक विकास दिव्यकीर्ति ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा हैं की स्टूडेंट्स की इस तरह से मृत्यु होना बहुत गलत है। उनकी मृत्यु की भरपाई किसी भी तरह नहीं की जा सकती लेकिन फिर भी हम इस बुरे समय में परिवार कुछ थोड़ी मदद करना चाहते हैं।

विकास दिव्यकीर्ति ने कहा की हम तीनो मृत बच्चों को दस दस लाख रूपए देने की घोषणा करते हैं। इसके अलावा जो भी स्टूडेंट्स रौ आईएएस में पढ़ते थे उन सभी को दृस्टि आईएएस में फ्री कोचिंग दी जाएगी।

Vikas DivyaKirti drishti ias 10lakh compensation to raus ias victims

Rau coaching में किसकी हुई मृत्यु

तेलंगाना की तान्या सोनी, उत्तर प्रदेश आंबेडकर नगर से श्रेया यादव, केरल एर्नाकुलम से नेविन डार्विन, ये तीनो छात्र 27 जुलाई २०२४ को रौ आईएएस की लाइब्रेरी में पानी में भर जाने की वजह से मर गए। रौ आईएएस की कोचिंग दिल्ली में ओल्ड राजिंदर नगर में चलती थी।

Rau coaching में कैसे हुई स्टूडेंट्स की मृत्यु

आपको बता दें की Rau ias study circle कोचिंग की लाइब्रेरी बेसमेंट में चलती थी। इसका गेट कार्ड पंच से खुलता था जो इलेक्ट्रिसिटी से अटैच्ड था। जैसे ही लाइट चषि जाती थी ये गेट खुल नहीं सकता था।
यही कारन है जब बारिश का पानी बेसमेंट में घुसने लगा तो गेट में इलेक्ट्रिकल शार्ट सर्किट हुआ और गेट लाइट नहीं होएं की वजहस इ खुल नहीं पाया और जो भी स्टूडेंट्स अंदर थे वो लॉक हो गए।कहा ये भी जा रहा है की पानी में करंट उतर गया जिससे करंट लगने की वजह से बच्चों की मौत हो गई।

Vikas DivyaKirti drishti ias 10lakh

दृस्टि आईएएस कोचिंग के मालिक विकास दिव्यकीर्ति ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा हैं की स्टूडेंट्स की इस तरह से मृत्यु होना बहुत गलत है। उनकी मृत्यु की भरपाई किसी भी तरह नहीं की जा सकती लेकिन फिर भी हम इस बुरे समय में परिवार कुछ थोड़ी मदद करना चाहते हैं।

मृत छात्रों की याद में बनाया जाएगा पुस्तकालय

एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली की मेयर सैली ओवेराव ने पिछले दिनों मारे गए सिविल सेवा अभ्यर्थियों के सम्मान में चार पुस्तकालय बनवाने की घोसना की है। ये लाइब्रेरी बनने का प्रस्ताव चारों बच्चों के मृत्यु के शोक सम्मान में बनाया जाएगा। पहली लाइब्रेरी rajinder नगर में दूसरी पटेल नगर में तीसरी , मुखर्जी नगर में और चौथी लाइब्रेरी बेरसराय में बनेगी।
MCD के पास ये प्रस्ताव पास हो गया है।

Conclusion

लेकिन इन सब बातों में जो अत्यंत दुखदाई तथा निरसा की बात है वो ये है की हमारे देश में योजनाएं और सुधार तभी होते हैं जब कई लोगों की जान चली जाती है उससे पहले सभी सरकारें सोती रहती हैं,
ये कोचिंग ओनर्स इतनी मांगी फीस लेते हैं और बदले में ये बच्चों के जान की हिफाजत भी नहीं कर सकते है। इन्ही की कोचिंग में बैठकर पढ़ते पढ़ते बच्चों की मृत्यु हो जाती है और इन्हे कोई फर्क नहीं पड़ता।

यहाँ तक की रौ आईएएस कोचिंग से तो कोई आया तक नहीं बच्चों से मिलने के लिए। उन्हें इतना भी साहस नहीं की आकर बच्चों के गुस्से को झेलें उनसे माफ़ी मांगे।
हैं लेकिन पॉलिटिशंस इसमें अपन रोटी सेकने जरूर आगये हैं। और एक दूसरे की कमियों खामियों को गिना कर अपन कुर्सी बचने में लगे हुए हैं। कुछ भी हो उन बच्चों की क्या गलती थी जिन्होंने अपनी जान गवा दी , जिनके माँ बाप इंतज़ार करते रह गए की सालों की मेहनत रंग लाएगी और हमारा बच्चा बच्ची आईएएस आईपीएस बनकर वापस आएँगे।


People Read These also;-

Assistant Professor Recruitment DU 2024

Constipation Cure: कब्ज से हैं परेशान तो सद्गुरु के 4 उपायों को अपनाएं

Leave a Reply