What is DAF, UPSC prelims Result 2024
UPSC

UPSC prelims Result 2024 Declared, know the importance of DAF

UPSC prelims Result 2024 Declared, know the importance of DAF for Mains Exam

UPSC prelims Result 2024; आप सबको पता ही होगा की UPSC प्रीलिम्स 2024 का रिजल्ट आ चुका है। इस बार इस परीक्षा में लगभग 14 लाख लोग बैठे थे। जिसमे से 14625 कैंडिडेट प्रीलिम्स परीक्षा पास कर पाए हैं।

देश की इस सबसे कठिन परीक्षा को क्लियर करने का सपना लगभग देश का हर बच्चा देखता है।

मेहनत भी सभी करते हैं लेकिन सफल होते यहीं कुछ मुट्ठी भर लोग। सफल होने वालों की भी अपनी अपनी कहानियां अपना संघर्ष होता है।
आपको बता दें की प्रीलिम्स की परीक्षा UPSC का पहलस पड़ाव है। इसमें पास होने के बाद अभ्यर्थी को मैन्स परीक्षा देनी पड़ती है तथा उसके बाद इंटरव्यू की परीक्षा।
ये तीनो ही पड़ाव बहुत कठिन माने जाते हैं। जो अभ्यर्थी इंटरव्यू से भी सफल जो जाट हैं तो वाली सिविल सर्वेंट बन पाता है।

How to check Prelims Result 2024

16 june 2024 को संपन्न हुई upsc प्रीलिम्स की परीक्षा का रिजल्ट 1 जुलाई को घोसित हो चुका है।
आप रिजल्ट को upsc की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
यहाँ से आप चेक कर सकते हैं UPSC.GOV.IN पर जा कर चेक कर सकते हैं।

प्रीलिम्स के आगे का स्टेप होता हैं मैन्स एग्जाम।

लेकिन उससे पहले आपको मैन्स पेपर में apper होने के लिए DAF भरना होगा।

What is DAF, UPSC prelims Result 2024

सिविल सर्विसेज की मैन्स परीक्षा में शामिल होने से पहले डीऐऑफ यानि डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म भरना जरुरी हैं।
डीऐऑफ का फॉर्म आपको कुछ दिन बाद UPSC की वेबसाइट पर दिखाई पद जाएगा।

DAF 1 का फॉर्म प्रीलिम्स परीक्षा के बाद और डीऐऑफ 2 का फॉर्म मैन्स एग्जाम के बाद भरा जाता है।
DAF 2 का फॉर्म इंटरव्यू से पहले भरा जाता है।
एक बार डीऐऑफ 1 का फॉर्म वेबसाइट पर आजाये उसके बाद वेबसाइट पर ही आपको सारी डिटेल मिल जाएगी।

DAF भरते समय इन बातों का रखें ध्यान

जब आप DAF भर रहे हों उस समय DAF बहुत ही ध्यान पुर्बक भरें क्युकी इसमें सुधर का मौका आपको अब आगे कभी नहीं मिलने वाला है।

क्युकी यदि आप अपन तरफ से कुछ भी बना कर लिखेंगे तो उत्तर भी आपको उसी प्रकार से देना होगा।

और आपको इंटरव्यू क्लियर करने में दिक्कत हो सकती है।


Leave a Reply