upsc ias mains preparation
UPSC

UPSC IAS Mains Preparation tips by IAS Tina Dabi

UPSC IAS Mains Preparation tips by IAS Tina Dabi

UPSC IAS Mains Preparation; आईएएस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है, और ये विश्व की दूसरी नंबर की सबसे कठिन परीक्षा भी है.
civil services का एग्जाम क्लियर करना लाखों बच्चो का सपना होता है और, यही सपना लिए हर साल लाखों की संख्या में कैंडिडेट देश भर से दिल्ली कोचिंग करने आते हैं.

कैंडिडेट को UPSC IAS के तीनो स्टेप्स को क्लियर करना पड़ता है. एक बार को स्टूडेंट्स पहला स्टेप यानि की प्रीलिम्स को क्लियर भी कर लेते हैं. पर जब बारी आती है mains एग्जाम की तब कैंडिडेट को अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है.

इसकी वजह ये है की कैंडिडेट्स को अब सारे फैक्ट्स टिप्स पर याद रखने होते हैं.
यही नहीं जो याद है उसे उत्तर पुस्तिका में कन्वर्ट करना भी आना चाहिये.
मैन्स एग्जाम में विषय इतने अधिक रहते हैं की स्टूडेंट्स को समझ ही नहीं आता की तैयारी कैसे की जाये. इतने कम समय में कैसे पढ़ा जाये.
प्रीलिम्स होते ही जब मैन्स की बारी आती है तो कैंडिडेट बहुत घबरा जाते हैं.

Mains Exam Tips by Tina Dabi

कैंडिडेट की घबराहट को देखते हुए IAS टीना डाबी ने कुछ टिप्स दिए हैं जो की तैयारी में राम बाण साबित हो सकते हैं।
टीना डाबी ने बताया की किन खास बातों का ध्यान रखकर आप अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं।

upsc ias mains preparation

UPSC IAS Mains Preparation Old Paper

1. पहली बात जो कैंडिडेट को विशेष रूप से ध्यान रखनी चाहिए वो ये है की, UPSC MAINS EXAM का पुराना सारा पेपर अनालिसिस करें.
देखें की किस विषय में किस भाग से अधिक प्रश्न पूछे जा रहे हैं. कोण से प्रश्न ऐस हैं जिनको दोहरायाजा रहा है. किस जगह से प्रश्न बिलकुल भी नहीं आ रहे हैं.

Importance of Syllabus in UPSC mains

2. दूसरी सबसे महत्वापूर्ण बात ये यहीं की आप UPSC MAINS EXAM का सिलेबस अच्छे से देखें. अच्छे से देखने का मतलब है की आपको सिलेबस पूरी तरह से याद होना चाहिए.

ताकि आप जब कही से कुछ पढ़ रहे हों तो ऐस आना लगे की ये सिलेबस में है या नहीं.
आप ये भी ध्यान दें की आप जो भी सिलेबस में पढ़ रहे हैं उसकी इम्पोर्टेंस एग्जाम में कितनी है. आपको पुराने प्रश्न और सिलेबस दोनों को साथ रखकर तैयारी करनी है.

Revision

3. तीसरी बात जो जरुरी है एग्जाम के लिहाज से वो है आपको क्या पढ़ना चाहिए।
देखिये जब आप प्रापरेशन शुरू करते हैं उस समय आपके पास बहुत अधिक समय रहता है तैयारी के लिए।

आप स्टार्टिन ही मैन्स प्रिपरेशन से करें। लेकिन जब आपका प्रीलिम्स हो जाये उस समय आपके पास टाइम काम रहता है। इस समय आप सिर्फ वही पढ़े जो की आपको स्टार्टिंग की तैयारी में बहुत जरुरी लग रहा था।

Answer writing in UPSC IAS MAINS Preparation

4. एक और बात जो इम्पोर्टेन्ट है की आपको आंसर राइटिंग पर विशेष ध्यान देना है. मैन्स एग्जाम के लिए आपको पढ़ने से अधिक लिखने पर ध्यान देना है. आपने जो कुछ भी अभी तक पढ़ा है उसे खूब लिखे.
आपको अपने उत्तर को बेहतर बनाने के लिए मैप और डायग्राम आदि का प्रयोग शुरू करना है.

सभी विषय के अंसवेरस रोज लिखने हैं.
और उत्तर समय सीमा के भीतर ही पूरा करना है.

Mains Test Series

5. आपको अपने उत्तर लिखकर किसी एक्सपर्ट को दिखाना जरुरी है. आपको किसी कोचिंग सेंटर की टेस्ट सीरीज भी ज्वाइन करनी है.
टेस्ट सीरीज से आपको एडवाइस मिल जाती है की आप गलतियां कहाँ कर रहे हैं. किस जगह सुधार की अवसक्ता है.

आपका कौन सा मजबूत पॉइंट है.

Toppers Copy

6. एक विशेष बात का और ध्यान रखना है आपको वो ये हैं की, आपको सिलेक्टेड आईएएस ऑफिसर्स की कॉपी भी देखनी है. इससे आपको अपने उत्तर का लेवल पता चलता रहेगा.

UPSC मैन्स एग्जाम में सबसे महत्वपूर्ण है उत्तर लेखन. यदि आप अपने उत्तर से लोगों को मोहना सिख आगये तो आप UPSC की लड़ाई जीत गए. आप आईएएस ऑफिसर्स की कॉपी से सीखिए की आखिर क्या अप्प्रोच अपनानी पड़ती है UPSC का MAINS एग्जाम क्लियर करने के लिए.

Concentration In UPSC Ias Mains Preparation

7. समय सर्दी बनायें और उसी के अनुसार पढ़े , कंसंट्रेशन बनाये रखें
यूपीएएसी मेन्स की परीक्षा 1750 अंकों की होती है. इसमें से केवल 7 विषयों के मार्क्स दिए जाते है. सभी विषय निम्न हैं.
देखें और इसी के अनुसार तैयारी करें.

पेपर A- भारतीय भाषा हिंदी
paper B- अंग्रेजी
पेपर 1- निबंध
Paper 2- जीएस पेपर 1
पेपर 3- जीएस पेपर 2
पेपर 4- जीएस पेपर 3
paper 5- जीएस पेपर 4
पेपर 6- ऑप्शनल पेपर 1
पेपर 7- ऑप्शनल पेपर 2

Importance of short notes

8. एक और बात जो जरुरी है वो है की आपको स्टार्टिंग से ही सभी सब्जेक्ट के शार्ट नोट्स बनाते रहना है ताकि आपको आखरी समय में आपको मटेरियल उलटना न पड़े। और आप अपने उत्तर में आसानी से फैक्ट्स जोड़ पाएं।

Dynamic Answers

9. आपको एक और बात का विशेष ध्यान रखना है आपका उत्तर बहुत डायनामिक होना चाहिए। बहुत तटस्थता से आपको उत्तर देना है।
आप याद रखें की आपको एक जिले का अधिकारी बनााया जा रहा है इसलिए आपको उसी माइंडसेट से उत्तर देना है।
गुस्सा भबकता आपके उत्तर में नहीं होनी चाहिए।

Keep Yourself Motivate In UPSC Preparation

10. इन बातों से अलग एक बात और भी जरुरी है , आपको अपने आप को motivate रखना है।
स्ट्रेस से दूर रहें। हेअल्थी चीजे खाएं बाहर की चीजों से दूर रहें।
सोशल मीडिया से थोड़ा दूरी बनाना जरुरी है , काम रहें कूल रहें

यदि आप सकारात्मक रहेंगे तो सिलेक्शन जरूर होगा। आपने आप पर पूरा भरोषा रखे आपका सिलेक्शन जरूर होगा।
जिअ हिन्द जय भारत


People read these also;-

CUET UG RESULT, ANSWER KEY 2024, NTA Declared result date

UPSC prelims Result 2024 Declared, know the importance of DAF

Leave a Reply