UP Police Constable Recruitment Re-exam Date 2024
सरकारी नौकरी

UP Police Constable Recruitment Re-exam Date 2024

UP Police Constable Recruitment Re-exam Date 2024

UP Police Constable Recruitment; UppbPb.gov.in उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस भर्ती की नयी डेट जारी कर दी है। २५/०७/२०२४ को ये तारीख जारी कर दी गई है।जिसकी पूरी जानकारी यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है, ये वेबसाइट UppbPb.gov.in है।
यदि आप भी यूपी पुलिस की इस भर्ती की परीक्षा देने वाले हैं तो आप लगतार इस वेबसाइट को चेक करते रहें और आने वाली सूचनाओं से अपडेट रहें।

आप हमारे द्वारा बताई गई वेबसाइट पर हमारे द्वारा बताये गए स्टेप बय स्टेप तरीके से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

UP Police Constable Recruitment Re-exam Date 2024

कब होगी यूपी कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा 2024

कैंडिडेट्स बहुत समय से परेशान हैं की यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती की परीक्षा दोबारा से क्यों नहीं हो रही है तो हम आपको बता दें की कांस्टेबल भर्ती की तारीख जारी हो चुकी है।

अब जो भर्ती की नयी डेट दी गई है उसके मुताबिक अगस्त की 23,24,25, और 30 31 दी गई है।

आप इस डेट के लिए अपने को पूरी तरह तैयार रखिये क्यूकि अब समय आगया है जब आपको अपने आप को साबित करना होगा। आप अपनी तैयारी इतनी बेहतर कर लीजिये की आपको सोचन न पड़े की पास होने या फ़ैल।

आपकी तैयारी इतनी शानदार होनी चाहिए की आपको पुलिस कांस्टेबल की एक सीट लेने से कोई नहीं रोक सके। लेकिन इस सपने को पाने के लिए आपके पास समय कम बचा है इसलिए अभी से रात दिन एक कर दीजिये।

परीक्षा लिखित है इसके बाद ही आप मेडिकल और फिजिकल पेपर के लिए जाएंगे।

UP Police Constable Recruitment Re-Exam Date 2024 कैस करें तैयारी?

वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार पुलिस कांस्टेबल की 60244 सीट्स पर भर्ती के लिए परीक्षा होने वाली है। ये vacancy कोई कम नहीं है। आप तैयारी करके एक सीट अपने नाम कर सकते हैं। तैयारी करने के लिए आप निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें ;-

  • 1 पहली बात जो आपको ध्यान में रखनी है वो ये है की आप आप प्रीवियस ईयर पेपर्स को ध्यान से एनालिसिस करें की प्रश्न कहा से पूछे जा रहे हैं।
  • 2 दूसरी बात आप ये करें की कॉन्स्टेबल एग्जाम का जो सिलेबस है उसे अच्छी प्रकार से देखें
  • 3 जब आप पढाई कर रहे हैं तो फ़ोन से अपनी दूरी बनाये रखें।
  • 4 पूरा फोकस पढाई पर रखें।
  • 5 अच्छी समय सरणी बनायें, उसी के अनुसार पढाई करें।
  • 6 आपने लक्ष्य को हमेशा ध्यान में रखें
  • 7 जितना आपने अभी तक पढ़ा है उसे बार बार revision करें।
  • 8 कितना प्रश्न आप समय सीमा में एटेम्पट कर पा रहें हैं इसे चेक करते रहें।
  • 9 मॉस्क टेस्ट जरूर लगाएं, आप टेस्ट देंगे तो समझ पाएंगे की कितना मार्क्स का स्कोर कर पा रहें हैं।
  • 10 देश भर में जितने भी पुलिस कॉन्स्टेबल के एग्जाम हुए हैं उन सभी पेपर्स को सॉल्व कीजिये।
  • 11 यदि आप पॉजिटिव रहकर तैयारी करेंगे तो आप जरूर कामयाब होंगे इसलिए जरुरी है की आप सकारात्मक रहें।
    खुद पर यक़ीन रखें की आप पेपर पास कर पाएंगे।
  • 12 आपने आपको काम रखें कूल रखें। ऐसे रहकर ही आप किसी भी परेशानी का सलूशन निकल सकते हैं

पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की प्रक्रिया क्या है ?

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से 60244 पदों पर भर्ती निकली है ये भर्ती कांस्टेबल की पोस्ट के लिए है। इस भर्ती को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा।

पहला चरण लिखित परीक्षा का है , जो डेट जारी की गई है उनपे लिखित परीक्षा होगी। इस परीक्षा को पास करने के बाद शारीरिक क्षमता का टेस्ट होगा। जो कैंडिडेट्स शारीरिक क्षमता वाले परीक्षा में भी पास हो जाएगा उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।
इन तीनो चरणों को पास करने के बाद कैंडिडेट्स को पुलिस कांस्टेबल पोस्ट के लिए भर्ती किया जाएगा।

Note- SSC CGL EXAM 2024 की कैसे करें तैयारी SSC CGL के विषय में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें .

SSC CGL exam 2024; how to prepare for SSC CGL

UP Police Constable Recruitment Re-exam Date 2024 एडमिट कार्ड कब आएगा?

अभी तक के रिकॉर्ड के हिसाब से पुलिस कांस्टेबल का एडमिट कार्ड एग्जाम की तारीख से लगभग एक हफ्ते पहले वेबसाइट पर आजाता है। यदि 23 अगस्त को एग्जाम है तो लगभग 10 अगस्त को एडमिट कार्ड आजाएगा।

और आप अपना रोल नंबर आदि डाल कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

UP Police Constable Recruitment Re-exam 2024 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

जिन कैंडिडेट्स ने भी यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए अप्लाई किया है वो सब यहाँ बाटी प्रक्रिया के अनुसार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 1 पुलिस कांस्टेबल का एडमिट कार्ड द्वोणलोड करने के लिए

यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट UPPBPBGOV.IN पर जाना होगा।

स्टेप २ होम पेज पर आपको नोटिसस वाला सिंबल दिखेगा। आपको नोटिसस पर क्लिक करना है।

चरण ३ यहाँ आपको नोटिस दिखेगा जिसमें लिखा होगा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती भरिक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

चरण ४ इस लिक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा।

जिसमें ब्लेंक जगह पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रशन नंबर डालें। डेट ऑफ़ बर्थ डालें उसके बाद कॅप्चा डालें।

स्टेप ५ यहाँ लॉगिन करने के बाद आपके सामने आपका एडमिट कार्ड होगा,

एडमिट कार्ड को आप अच्छी प्रकार से चेक कर लें।

स्टेप ६ एडमिट कार्ड चेक करने के बाद आपने पास एक कॉपी रख लें। इसे प्रिंट भी करवा लें


People Read These Also;

NEET UG COUNSELING 2024 की काउन्सलिंग जुलाई आखिरी हफ्ते में

Weight loss tips; रात में न खाएं ये 4 चीजे, करें मोटापे को अलबिदा

Leave a Reply