SSC CGL exam 2024; how to prepare for SSC CGL
SSC CGL exam 2024; जैस की आप सब अवगत हैं एसएससी सीजीएल की वचनस्य आ चुकी है इसके फ्रॉम भरने शुरू हो चुके हैं। फ्रॉम भरने की आखिरी तारीख़ 24 जुलाई 2024 है।
तो यदि आपने फॉर्म नहीं भरा है तो जल्दी कीजिये आपके पास सरकारी नौकरी पाने का बहुत ही अच्छा मौका है। आप ssc.gov.in पर जाकर अपना फ्रॉम भर सकते हैं।
फ्रॉम भरने की शुरुआत २४/०६ /२०२४ से हो चुकी है और फ्रॉम भरने की आखिरी तारीख़ है २४ जुलाई २०२४ तथा फ्रॉम में करेक्शन की आखिरी तारीख़ है 10 -11 अगस्त।
SSC CGL में किस प्रकार की नौकरी लगती है
यदि हम बात करें की एसएससी में किस तरह की नौकरी लगती है तो देखेंगे की स्नातक स्तर की नौकरी है और ये हर साल स्टाफ सिलेक्शन कमिशन के द्वारा कर्मचारियों का सिलेक्शन करती है।
ये नौकरी बी और सी ग्रेड की होती है। इससे देश भर के कैंडिडेट्स सहायक अनुभाग अधिकारी, सहायक आयकर निरीक्षक, सहायक प्रवर्तक अधिकारी आदि नौकरियां मिलती हैं।
एसएससी सीजीएल के दो चरण होते हैं
एसएससी सीजीएल 2024 टियर 1
ये एसएससी सीजीएल का पहला चरण है इसमें 100 प्रश्न होते हैं और इसे 60 मिनट के लिमिटेड समय मेंसोलवे करना होता है।
इस चरण में अंग्रेजी, मात्रात्मक योग्यता, रीजनिंग और सामान्य जागरूकता शामिल है।
इसमें ध्यान देने की बात ये भी है यहाँ नेगेटिव मार्किंग हैं।
मतलब आपके हर गलत उत्तर एक लिए आपको पेनल्टी के रूप में नंबर्स की कटौती कर दी जाएगी।
05 अंकों की पेनल्टी लगती है।
यहाँ प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होता है इस प्रकार 200 अंकों का प्रश्न बनता है कुल।
SSC CGL 2024 TIER 2
एसएससी सीजीएल के दोनों टीएस ही मसीक्यू के प्रश्न होते हैं लेकिन टीआर २ में केवल दो खंड होते हैं। अंग्रेजी बोध और मात्रात्मक योग्यता। दोनों पेपर २०० – २०० अंकों के होते हैं। दोनों ही प्रश्नो को सोल्वे करने के लिए १२० – १२० मिनट्स का समय मिलता है।
समय अवधि में राहत हुए ही पेपर सॉल्व करना होता है।
How to fill ssc cgl 2024 फॉर्म
1. एसएससी का फ्रॉम भरने के लिए आपको कर्मचारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ssc.gov.in।
2. वेबसाइट पर ओपन करते ही आपको होम पेज पर सबसे ऊपर ही एसएससी का फॉर्म शो होगा।
3. फॉर्म पर क्लिक करते ही आपको अपनी डिटेल भरनेका ऑप्शन आइएगा, आप अपनी डिटेल्स बहुत ध्यान से भर दीजिये।
4. आपको अपनी नई फोटो ही अपलोड करनी है. इसलिए आप बैकग्राउंड का ध्यान रखें और वाइट या सादे बैकग्रॉउंड पर ही फोटो खींचे।
How to prepare for SSC CGL 2024
आपको एसएससी सीजीएल की तैयारी करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए। वो महत्वपूर्ण बातें निम्न प्रकार हैं ;-
- सबसे पहला जो काम आपको करना है वो ये है की आप एसएससी सीजीएल का सिलेबस देखें।
- दूसरा काम आप पुराना पेपर अच्छे से देखें।
- प्रीवियस इयर्स पेपर को आपको रोज सोल्वे करना ह।
- एसएससी सिलेबस से सम्बंधित जितने भी प्रश्न हो सकें सोल्वे करें।
- पढ़ने से ज्यादा प्रैक्टिस पर ध्यान दें।
- एसएससी के कई सारे अप्प्स होते यहीं जिन्हे आप ऑनलाइन डाउनलोड करके पेपर सॉल्व करते रहें।
- पढ़ते वक़्त सिलेबस हमेशा साथ में रखें।
- प्रश्नो का उत्तर देते समय टाइमर लगा लें। समय के अंदर ही पेपर को सॉल्व करने की कोशिश करें।
- टाइम मैनेजमेंट की प्रैक्टिस प्रिपरेशन के शुरूआती समय से ही करें।
- सकारात्मक होकर तैयारी करें।
- अपनी पढाई पर फोकस रहें, ये ध्यान रखें की बस कुछ दिनों की मेंहनत है फिर आप अपनी मन मर्जी की जिंदगी जी सकते हैं।
जय हिन्द जय भारत
People Read These Also;-
MP Board RWL Result 2024; MP बोर्ड RWL 10बीं 12वी के परिणाम जारी