Rau IAS Coaching Center में पानी घुसने से Students की मौत
सरकारी नौकरी

Rau IAS Coaching Center में पानी घुसने से Students की मौत

Rau IAS Coaching Center में पानी घुसने से Students की मौत

Rau IAS Coaching Center; राव आईएएस की कोचिंग सेंटर जो की ओल्ड राजिंद्र नगर में है वह २७/०७/२०२४ को यहाँ rau IAS Coaching centre के liabrary में पानी भर गया। ये लिएब्ररी बिल्डिंग के बेसमेंट में बनी थी। जब पानी अंदर भरने लगा तो बच्चे निकल नहीं पाए। तीन मिनट के अंदर पूरा पानी बेसमेंट में भर गया था और भाग दौड़ में सब बच्चे नहीं निकल पाए। बहुत बच्चों की मौत हो गई।

Rau IAS Coaching Center में पानी घुसने से Students की मौत

तीन स्टूडेंट की मौत की खबर

यहां बताया जा रहा है की कुल तीन स्टूडेंट्स की मौत हुई है इनमे से एक स्टूडेंट उत्तेर प्रदेश के आंबेडकर नगर की श्रेया यादव हैं, एक और मृतक है तान्या जो की केरल से है तथा एक छात्र थे जो की तमिल नाडु से थे।
लेकिन स्टूडेंट्स का कहना है की ये मृतकों की संख्या गलत बताई जा रही है। यहाँ लगभग २० से अधिक लोगों की मौत हुई है और ये बात सबसे छुपाई जा रही है।

Old Rajinder nagar incidentमें हादसे का जिम्मेदार कौन?

इस हादसे को स्टूडेंट्स के द्वारा मर्डर बताया जा रहा है गुस्साए स्टूडेंट्स ने ने बताया की ये कोई पहली बार की घटना नहीं है ऐसा पहले भी कितनी ही बार हो चुका है। इस पर न तो कोई पॉलिटिशियन ध्यान देता है न ही इस कोचिंग के डायरेक्टर।

स्टूडेंट्स ने प्रशासन, कोचिंग के मालिक, तथा यहाँ के MP MLA को जिम्मेदार बताया जा रहा है। क्युकी न तो MCD ने अपना काम किया न तो ये बिल्डिंग सरकारी मानक पर बना है क्युकी इसमें सिर्फ एक गेट है अगर कोई हादसा हो जाता है तो कोई निकल नहीं पाएगा।

कोचिंग में इलेक्ट्रिक गेट थे Rau IAS Coaching Center

बच्चों ने बताया की यहाँ जितने भी कोचिंग सेंटर्स हैं तथा लिएब्ररी हैं सबमें ही बायोमेट्रिक गेट्स है जैसे की मेट्रो में होते हैं।
जिन स्टूडेंट्स ने फीस दी है केवल वही अंदर जा सकते हैं ऐसे में यदि लाइट चली जाये तो लोग अंदर ही लॉक हो जाते हैं यही स्थिति उस दिन भी हुई बेसमेंट में पानी भरने से इलेक्ट्रिक शॉक हुआ और गेट बंद हो गया जिसकी वजह से बच्चे अंदर ही फसे रह गए। और उनकी मौत हो गई।

IAS ASPIRANTS ने Swati Go Back के नारे लगाए

स्वाति मालीवाल ने हादसे में मृतकों लिए लिए अपने ही सर्कार पर सवाल खड़े कर दिए।
उन्होंने ट्वीट करके पूछा की ओल्ड राजिंदर नगर में बच्चों के मौत का जिम्मेदार कौन? स्वाति मालीवाल बच्चों से मिलने गई थी लेकिन गुस्साए बच्चों ने स्वाति गो बैक के नारे लगाए।

नाराज़ छात्रों ने कहा की हमे इस मुद्दे पर राजनीती नहीं चाहिए हमे इन्साफ चाहिए। जो पुलिस वाले मृतकों की संख्या गलत बता रहे हैं वो आकर माफ़ी मांगे और जो लोग भी इस हादसे के जिम्मेदार है उन्हें सजा मिले। क्युकी हमसे हाई फीस लेकर हमे जीरो सुवोध दी जाती है और जब हादसा हो जाता है तो दिखावे के लिए साडी कार्यवाही शुरू हो जाती है।

Library में इमरजेंसी गेट नहीं था Rau IAS Coaching Center

लोगों ने बताया की यहाँ लाइब्रेरी में निकासी का सिर्फ एक गेट है। यदि इमरजेंसी में निकलना पड़े किसी हादसे में टाइम तो कोई भी गेट नहीं है।
और यही हाल ओल्ड राजिंदर नगर एक सभी कोचिंग्स का है।

RAU Coaching को कुछ दिन पहले ही मिला था NOC

आपको बात दें की इतनी रेपुटेड कोचिंग सेंटर जहाँ की फीस लगभग दो से तीन लाख हर एक स्टूडेंट्स की है इसी कोचिंग ो कुछ दिन पहले ही no objection Certificate मिला था। ये सर्टिफिकेट इसलिए मिल पाय था क्युकी उन्होंने लाइब्रेरी को स्टोर रूम दिखाया था उन्होंने नहीं बताया था की की कोचिंग के नीचे basement में लिएब्ररी है क्युकी वो सरकारी मानक पर नहीं बना था।

हादसे के बारह घंटे बाद में rescue opration जारी

आपको बात दें की अभी भी रहत कार्य चल राह है लेकिन वह से सिर्फ डेथ बॉडी ही मिल रही है क्युकी डूबने के िनी देर तक कोई जिन्दा नहीं रह सकता है।

कोचिंग के मालिक के खिलाफ FIR दर्ज, Rau IAS Coaching Center

दिल्ली पुलिस ने बताया की उन्होंने RAU कोचिंग सेंटर के मालिक के ऊपर FIR दर्ज की है तथा पुलिस ने भरोसा दिया है की इससे रिलेटेड जितने लोग हैं सब पकडे जाएंगे।

Conclusion

सोचने की बात ये है की हम देश में आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं और आज़ादी के 75 साल बाद भी हमारे यहाँ भारत की राजधानी दिल्ली की सबसे बेहतरीन जगह जहाँ देश की संबसे रेपुटेड नौकरी आईएएस की तैयारी करने के लिए बच्चे देश भर से आते हैं।
वहां हमें इस तरह की घटना देखने को मिलती है।

ये ऐसे स्टूडेंट्स यहीं जो अपनी तैयारी के छहकार में आपने माता पिता अपने परिवार से चार पांच साल तक लगातार दूर रहते है की कुछ बन जाएँ तो आपनो से खुसी से मिलेंगे। इन्हे क्या पता था की अब वो कभी नहीं मिल पाएंगे।

बेहतर ज़िन्दगी का सपना लिए ये स्टूडेंट्स यहाँ आते यहीं लेकिन देखिये कैसे कोचिंग वाले इनकी ज़िन्दगी के साथ खिड़वाड़ करते हैं।
इतनी अधिक फीस लेने के बाद इन्हे बहुत बेसिक सुविधा भी नहीं दें पाते हैं ये कोचिंग सेंटर वाले। कुछ लड़कियों ने बताया की वाशरूम में कोई सैनिटेशन नहीं रहता है। सेवागे से पानी उल्टा ही वाशरूम में आजाता है।
हम तो बस इतना ही कहेगे की जल्द से जल्द जितने भी अपराधी है उन्हें सजा मिलनी चाहिए।


People read these also;-

Constipation Cure: कब्ज से हैं परेशान तो सद्गुरु के 4 उपायों को अपनाएं
NEET UG 2024; NTA ने जारी किये केन्द्रवार परीक्षा के परिणाम

Leave a Reply