NEET UG COUNSELING 2024
एजुकेशन

NEET UG COUNSELING 2024 की काउन्सलिंग जुलाई आखिरी हफ्ते में

NEET UG COUNSELING 2024 की काउन्सलिंग जुलाई के आखिरी हफ्ते से शुरू

NEET UG COUNSELING 2024; NEET पेपर लीक का मामला आपने चरम पर है, देश भर में कैंडिडेट्स परेशान हैं की नीट का एग्जाम दोबारा हो लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने एक तरह से नीट का एग्जाम फिरसे कराने के लिए मना ही कर दिया है। सुनने में ये भी आ रहा है की नीट काउन्सलिंग जुलाई के आखिरी हफ्ते में होंगे।

नीट UG Paper leak 2024 CBI जाँच

नीट का एग्जाम लीक हुआ तो जाँच के लिए केस सीबीआई के अंडर में दिया गया। सीबीआई ने अपनी जांच में पाया की पेपर लीक हुआ था।
कुछ स्टूडेंट्स ऐसे थे जिन्हे पेपर एग्जाम के दिन से पहले ही मिल चुका था।

NEET UG COUNSELING 2024

सुप्रीम कोर्ट का फैसला NEET UG COUNSELING 2024

सुप्रीम कोर्ट ने एग्जाम कैंसिल करने के लिए स्टूडेंट्स से ठोस कारण माँगा है। अदालत का कहना है की पेपर लीक हुआ है पर क्या ये पेपर बहुत अधिक संख्या में स्टूडेंट के पास पहुंचा था?

ऐसा नहीं लगता की पेपर लीक का लाभ बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने उठाया है।
इसलिए छोटी सी गलती की वजह से लाखों बच्चों को फिरसे एग्जाम देने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता।

NEET UG COUNSELING 2024 case in SC;

नीट UG फैसले के विषय में कुछ प्रमुख बातें निम्न हैं

  • तमाम तरह के विवादों से घिरी नीट २०२४ की परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला जल्द दे सकती है।
  • तीन जजों की बेंच नीट पेपर लीक केस की सुनवाई कर रही है.
  • चंद्रमणि चूड़ा इसकी अध्यक्षता कर रहे हैं।
  • इस मामले की सुनवाई पहले ही हो चुकी है। लेकीन 40 याचिकाओं की सुनवाई अभी बाकि है।
  • बहुत अधिक संख्या में स्टूडेंट्स ने मांग की है की परीक्षारद्द की जाये लेकिन
  • अदालत ने कहा है की परीक्षा रद्द करने की कोई ठोस वजह अदालत को बताई जाये।

सोलिटर जनरल तुषार ने अदालत में सुनवाई के दौरान कहा की “मुझे उम्मीद है अदालत ने स्टैट्स reports देखी ही होगी” इसके जवाब में चंद्रमणि चूड़ा CJI ने कहा की “हाँ हमने सीबीआई की स्टेट्स रिपोर्ट पढ़ी है BUT हम रिपोर्ट की बात को उजागर नहीं कर सकते.

इससे कई प्रकार की परेशानियां हो सकती है।

पेपर लीक मामले को लेकर चन्द्रचूड़ा CJI ने किये सवाल

अदालत में तीन जजों की बेंच ने याचिका कर्ताओं के जज से कहा की, आपको अदालत में साबित करना होगा की पेपर लीक की गड़बड़ी बड़े पैमाने पर हुई है.
कोर्ट ने ये भी कहा की सरकारी कोल्लेगस की कितनी सीट्स है? और प्राइवेट कॉलेज में कितनी सीट्स हैं? इसपर याचिका कर्ताओं के वकील ने कहा की प्राइवेट में 56000 सीट्स हैं जाकी प्राइवेट में ५२००० सीट्स हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने किये नीट पेपर लीक मामले में ये सवाल

नीट पेपर लीक मामले की गुत्थी बहुत ही उलझ चुकी है इसे सब अपने अपने तरीके से सुलझाने में लगे हुए हैं अदालत, NTA तथा सरकार।

इसी सिलसिले में कोर्ट ने सरकार और NTA से कुछ सवाल किये जो निम्न प्रकार हैं ;-

  • 1. सुप्रीम कोर्ट ने सर्कार और NTA से टोप्पर्स की जानकारी मांगी है।
  • अदालत ने कहा की सर्कार और NTA अदालत को बातये की टोपर १०० कैंडिडेट्स किस शहर से हैं? इनका सेंटर कहा था?
  • क्या ये सब किसी विशेष तरह से जुड़े हुए थे?
  • इस पर NTA ने कहा की नहीं, ये सब अलग अलग शहर से हैं तथा
  • इनका आपस में कोई कनेक्शन नहीं है।
  • 2. अदालत ने याचिका कर्ता के वकील से पूछा की re exam के पक्ष में कितने कैंडिडेट्स हैं? अगर 108000 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया है तो इनमे से कितने ऐसे स्टूडेंस्ट्स हैं जो RE EXAM नहीं देना चाहते?
  • जवाब में वकील ने कहा की १०८००० कॅंडिडाएस ने से १३१ स्टूडेंट्स ऐसे यहीं जो दोबारा एग्जाम के पक्ष में हैं।
  • तथा 254 स्टूडेंस्ट ऐसे हैं जो पास हुए हैं और दोबारा एग्जाम के खिलाफ हैं।
  • 3.अदालत ने याचिका कर्ता से पूछा की क्या फॉर्म भारत समय कैंडिडेट्स एग्जाम सिटी और सेंटर खुद चुन सकते हैं ?
  • जवाब में याचिका कर्ता ने कहा की जी हाँ कॅंडिडेस सिटी चुन सकते हैं लेकिन सेंटर नहीं।
  • 4. याचिका कर्ता कैडिडेट्स के वकील ने कहा की कुछ ऐसे भी छात्र हैं. जिनकी रैंक एक लाख आठ हज़ार छात्रों के बीच हैं.
  • लेकिन उन्हें किसी भी कोल्लेगस में एडमिशन नहीं मिलेगा।

सुप्रीम कोर्ट का नीट पेपर लीक मामले पर फैसला

कैंडिडेट्स दोनों तरह के हैं कुछ ऐसे हैं जो नीट के दोबारा होने के पक्ष में हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जिनका कहना है की अब एग्जाम दोबारा होने से हमारे ऊपर फिरसे प्रेशर क्रिएट होगा।

जो की हमारे साथ नाइंसाफी होगी।
जो भी कॅंडिडेस दोबारा पेपर होने के पक्ष में नहीं है उन्होंने नीट एग्जाम को पास किया है, ऐस में अगर Re एग्जाम होता है तो जाहिर सी बात है उन्हें तकलीफ होगी।


People Read These Also;-

SSC CGL exam 2024; how to prepare for SSC CGL

MP Board RWL Result 2024; MP बोर्ड RWL 10बीं 12वी के परिणाम जारी

Leave a Reply