India VS South Africa T-20
मनोरंजन

India VS South Africa T-20; भारत ने T-20 में अफ्रीका के उड़ाए होश

India VS South Africa T-20; भारत ने टी 20 में अफ्रीका के उड़ाए होश

India VS South Africa T-20; मंगलवार को भारत और साउथ अफ्रीका का टी २० मैच था। टी २० मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से रौदा।तीन मैचों की पारी एक एक से बराबरी पर छूटी।
बारिश की वजह से दूसरा मुकाबला नहीं हो पाया।

अफ्रीका को अब भारत से वापस जाना होगा। हरमनप्रीत कौर कप्तान हैं और उनकी ही अगुवाई में भारत ने अफ्रीका का बुरी तरह हराकर विजय का ताज अपने नाम किया है।
इससे पहले वाले तीसरे टी २० में भारत को महज 85 रन मिल पाए थे।
शेफाली वर्मा ने 27 रन, स्मृति मांडवा ने ५७ रन की पारी खेल कर भारत को जीत तक पहुंचाया।

India VS South Africa T-20

India VS South Africa T-20

भारत ने पूजा वस्त्रकार (13 रन पर चार विकेट),राधा यादव (6 रन पर चार विकेट ), के साथ भारत का उम्दा प्रदर्शन किया और अंतर्राष्टीय महिला क्रिकेट टीम को पूरे विश्व के सामने गौरान्वित किया।

पूजा ने अभी तक की अपनी सबसे तेज गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। इनकी गेंदबाजी वाकई कबीले तारीफ थी। आज भारत अगर विश्व में अपनी जीत दर्ज कर पाया है तो इन जाबाज महिलाओं की वजह से।

Indian cricket ने टॉस जीता

इस मैच में महिला क्रिकेटर्स ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को बल्लेबाजी करने का मौका दिया था। जिस प्रकार टॉस जीत लिया था उसी प्रकार मैच बह जीत लिया। बोलवार्ट ने पूजा के पहले ही ओवर में चौके के साथ अंतर्राष्टीय क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे किये।

ब्रिट्स ने श्रेया पर जब दो चौके मारे लेकिन दीप्ती की गेंद पर बड़ा शॉट लेने की कोशिश करते हुए हवा में बल्ला रह गया, और कॅप्टन हरमनप्रीत ने शानदार कैच लिया और ब्रिट्स के खेल का अंत किया।

वन डे टेस्ट सीरीज में की थी जीत हासिल

भारतीय टीम ने अफ्रीका के खिलाफ 3-0 से जीत हासिल की थी और क्लीन स्वीप किया था। वन डे सीरीज में स्मृति और हरमनप्रीत कौर ने बढ़िया प्रदर्शन किया। इन खिलाडियों ने सीरीज में सटक लगाए और टीम को जितने में अहम् भूमिका निभाई। महिला खिलड़ियों ने 10 विकेट से जीत हासिल की। टेस्ट मैच में शेफाली वर्मा ने दोहरा शतक लगाया था।

दोनों टीमों का स्क्वाड (India VS South Africa T-20)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेट कीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, सजाना सजीवन, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, अमनजोत कौर, आशा शोभना, पूजा वस्त्रकार, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी।

South Africa महिला क्रिकेट टीम:

दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम: लौरा वोल्वार्ड (कप्तान), एनेके बॉश, ताजमिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, मिके डी रिडर, सिनालो जाफ्ता, मारिजाने कैप, अयाबोंगा खाका, मसाबाटा क्लास, सुनी लुस, एलिज-मारी मार्क्स, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, क्लो ट्रायोन।

Conclusion

अभी तब भारतीय महिला टीम ने जो जोरदार प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए लगता है की अब भारतीय महिला टीम को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। भारतीय महिला टीम ही नहीं भारतीय पुरुष टीम ने अबकी बार अपना जो जोरदार प्रदर्शन किया है और वर्ल्ड कप भारत के नाम कर दिया है उसे देखते हुए लगता है की अब भारत विकाशसील देश से आगे निकल चुका है। और बिकसित हो चुका है।

अब हमारी तो दिल से करना है की भारत और आगे बढ़ता रहे।
जय हिन्द जय भारत


People Read These Also;-

UPSC CSAT Strategy by Vikas DivyaKirti

IAS Divya Tanwar Biography in Hindi, Wiki

Leave a Reply