ias divya tanwar
UPSC

IAS Divya Tanwar Biography in Hindi, Wiki

IAS Divya Tanwar 22 साल की उम्र में बनी आईएएस, दिव्या तंवर success Story

IAS Divya Tanwar; पूरे देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC को दिव्या तंवर ने अपने पहले ही प्रयास में पास कर लिया था। आईएएस दिव्या ने इस परीक्षा को एक बार नहीं लगातार दो बार पास किया है।

UPSC की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है तथा ये विश्व की 2nd नंबर की सबसे कठिन परीक्षा भी है।
कई बार कैंडिडेट्स के सभी अटेम्प्स ख़त्म हो जाते हैं पर आईएएस क्लियर नहीं हो पता कई बार तो बच्चे प्रीलिम्स तक क्लियर नहीं कर पाते हैं।

लाखों बच्चों का सपना होता है UPSC क्लियर करने का कैंडिडेट्स मेहनत भी बहुत करते हैं।
पर कुछ छोटी गलतियों की वजह से कैंडिडेट्स upsc क्लियर नहीं कर पाते हैं
आज हमारे लेख के माध्यम से आप कुछ मिस्टेक्स के विषय में जानेगे जो की दिव्या तंवर ने बताया है की कैंडिडेट्स को नहीं करनी चाहिए।

IAS Divya Tanwar Family Background

दिव्या तंवर हरियाणा के महेंद्रगढ़ की रहने वाली हैं, दिव्या बचपन स ही पढाई में बहुत अच्छी थी, उन्होंने अपनी पूरी पढाई सरकारी स्कूल में की है। उनका UPSC का पहला एटेम्पट तो कोचिंग से हुआ था लेकिन दूसरे एटेम्पट में उन्होंने कोचिंग नहीं लिया ,और अपनी मेहनत से ही पूरी तैयारी किया है।

Ias divya tanwar

आईएएस दिव्या ने सरकारी स्कूल नवोदय से पढाई की है, अपनी लगन की वजह से वो हमेशा से अपने अध्यापक की प्रिये रही हैं।
22 साल की उम्र में जब दिव्या आईएएस बनी तब विकास दिव्यकीर्ति सर ने भी दिव्या के मासूमियत की बहुत तारीफ की। उन्होने कहा जिस तरीके से बाईस साल की एक बच्ची में भोलापन होना चाहिए वो सब है दिव्या में।

IAS Divya Tanwar Financial condition Wiki

दिव्या हरियाणा के एक साधारण परिवार से आती हैं। इनका परिवार किसान का परिवार है, दिव्या जनरल केटेगरी से है।
इनके घर में इनके पिता की मृत्यु बहुत पहले हो चुकी है।

इनकी माँ ने ही इनको पढ़ाया लिखाया और इस काबिल बनाया। दिव्या अपने घर की बड़ी लड़की हैं इनसे छोटी इनकी एक बहन है तथा एक छोटा भाई है।

IAS Divya Tanwar Marksheet

आईएएस दिव्या ने हिंदी माध्यम से आईपीएस की रैंक हासिल की थी। अपने पहले एटेम्पट में EWS केटेगरी से दिव्या ने आईपीएस की रैंक हासिल की थी।

दूसरी कोशिश में दिव्या की रैंक सुधरी और दिव्या के वर्ष 2023 में 105 रैंक आये। 2021 में आल इंडिया रैंक 438 आया।
आप देखिये दिव्या की मार्कशीट।

ias divya tanwar marksheet

Divya tanwar Strategy

आईएएस दिव्या ने हमरी टीम से बात करते हुए बताया की वो रोजाना के 10-12 घंटे पढ़ा करती थी। कैसी भी सिचुएशन हो वो अपनी पढाई से किसी भी प्रकार से समझौता नहीं करती थी।
उन्होंने बिना कोचिंग के अपनी तैयारी की।

गाओं में रहकर तैयारी की वो दिल्ली सिर्फ मॉक्स आदि के लिए आयी थी।

Divya Tanwar Posting

दिव्या की इस समय पोस्टिंग मणिपुर में है.

Topper Divya Optional Subject

दिव्या बताती है की उनका लिटरेचर में हमेशा से ही उनको पसंद था. वो तरह तरह के उपन्यास पढ़ा करती थी।
हालाकिं दिव्या ने BSC की है उनका बैकग्राउंड साइंस का रहा है। इसके बावजूद उन्होंने हिंदी लिटरेचर को अपना ऑप्शनल विषय चुना।

निष्कर्ष

UPSC करने के लिए लोग बड़े बड़े कोचिंग सेंटर्स को ज्वाइन करते हैं लाखों रूपए खर्च करते हैं। जिनके पास पैसे नहीं होते हैं वो आईएएस का सपना देखना ही छोड़ देते हैं।

आईएएस दिव्या सभी युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत हैं। उन्होंने साबित कर दिया की अगर आपमें लगन और मेहनत हो तो आपका सपना कोई नहीं तोड़ सकता।

आप किसी भी स्थिति प्रस्थिति में हो आपको कामयाब होने से कोई रोक नहीं पाएगा।

अपने पिता के न होने के बावजूद उन्होंने अपने पिता का सपना पूरा कर दिया।
तमाम समस्याओं के बावजूद उन्होंने खुद को रुकने नहीं दिया, अपना लक्ष्य पूरा कर लिया।


People Read These Also

UPSC IAS Mains Preparation tips by IAS Tina Dabi

UPSC prelims Result 2024 Declared, know the importance of DAF

Leave a Reply