Gautam Gambhir head coach
मनोरंजन

Gautam Gambhir head coach; Gautam Appointed new head coach

Gautam Gambhir head coach; Gautam Appointed new head coach Team India

Gautam Gambhir head coach; भारतीय टीम में होने जा रहे हैं कुछ नए और बड़े बदलाव. क्रिकेट टीम के नए कोच अब गौतम गंभीर हैं। गौतम के साथ सपोर्टिंग स्टाफ बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ और बॉलिंग कोच पारस म्हांब्रे का भी कार्यकाल खत्म हो चुका है।
तो अब इन तीनो पदों की भर्ती करनी है।

Rahul Dravin का कार्यकाल ख़त्म

गौतम गंभीर से पहले राहुल द्रविन हेड कोच के पद पर तैनात थे पर अब उनका कार्यकाल ख़त्म हो चूका है तो गौतम उनका पद संभालेंगे।
वाइस ईटीओ गौतम को अप्पोइंट कर दिया गया है पर इंडियन टीम जुलाई के आखिरी में श्रीलंका दौरे पर जा रही है, और उसी समय गौतम अपना पद संभालेंगे।

Indian Team में हो रहे बड़े बदलाव

लेकिन अब भी टीम में बड़े बदलाव करना जरुरी है दरअसल राहुल द्रविन के पद के साथ सपोर्टिंग स्टाफ विक्रम और बॉलिंग कोच पारस म्हांब्रे का भी कार्यकाल खत्म हो चुका है। और इन दोनों पदों को भरना भी आवश्यक है।
इन दोनों पदों के लिए गौतम गंभीर ने अपनी ओर से दो नाम BCCI को सुझाएँ हैं।

Gautam Gambhir head coach

Gautam Gambhir head coach ने सुझाये दो नाम

गौतम गंभीर ने बॉलिंग कोच के पद के लिए तेज गेंदबाज पूर्व भारतीय गेंदबाज विजय कुमार का नाम सुझाया है। वही उनके द्वारा बैटिंग कोच के लिए जो नाम संझया गया है वो अभी तक खुलकर सामने नहीं आया है।
पूर्व भारतीय गेंदबाज विजय कुमार ने भारतीय टीम के लिए 1 टेस्ट, 38 वनडे और 9 टी20 मैच खेले है। विनय 2013 आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान भी भारतीय टीम का खास हिस्सा थे। फिलहाल, विनय आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हैं तथा ILT20 में वो मुंबई एमिरेट्स के बॉलिंग कोच भी रह चुके हैं।

Batting Coach के लिए अभिषेक नायर

बल्लेबाजी कोच के लिए गौतम ने अपनी ओर से अभिषेक नायर का नाम लिया है। वैसे उन्होंने अपनी तरफ से जो भी नाम लिए हैं उनको माना जाता है या नहीं ये देखने वाली बात होगी।
क्युकी टीम में कोण किस पद पर तैनात होगा इसका आखिरी फैसला तो BCCI का ही होता है। वो चाहे तो किसी को कुछ भी पद दे सकती है ये उनका निजी फैसला होगा , ओर उनका फैसला सबको मानना होगा।
अभिषेक नायर इस समय आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के असिस्टेंट कोच,

और एकेडमी के डायरेक्टर भी हैं।
कोच का पद कॉन्ट्रैक्ट के बेस पर होता है ओर गौतम गंभीर का पद कोच वर्ष 2027 में ख़त्म हो जाएगा।

लेकिन इससे पहले गौतम गंभीर के सामने चैंपियंस ट्रॉफी 2025, टी20 वर्ल्ड कप 2026 और वनडे वर्ल्ड कप 2027 शामिल है।

जहीर खान भी रेस में

कुछ गुप्त सुर्ख़ियों की माने तो कुछ लोगों का ये भी कहना है की पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान भी बॉलिंग कोच की रेस में हैं। ओर ये अपना पूरा जोर लगाए हुए हैं की पद उन्हें ही मिले।

जाहिर ने अपनी पूरी सिफारिश भी लगा दी है की कही कोई भूल चूक न हो जाये।

Gautam Gambhir head coach and BCCI

यानी कि वो बॉलिंग कोच पारस म्हांब्रे को रिप्लेस कर सकते हैं हालांकि इस मामले में आखिरी फैसला तो BCCI का ही होगा अभी तो सिर्फ नाम सुझाया जा रहा है।
BCCI जिसे उचित ओर योग्य मानेगी उसे ही बॉलिंग कोच का पद भार देगी।


People Read These Also;-

India VS South Africa T-20; भारत ने T-20 में अफ्रीका के उड़ाए होश

IAS Pooja Khedkar transferred, VIP डिमांड से चर्चा में थीं पुणे की पूजा

Leave a Reply