CUET UG RESULT 2024
एजुकेशन

CUET UG RESULT, ANSWER KEY 2024, NTA Declared result date

CUET UG RESULT, ANSWER KEY 2024, NTA ने जारी किया रिजल्ट की डेट

CUET UG RESULT; अंडर ग्रेजुएशन एडमिशन के लिए देश भर में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) होता है।
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट CUET का एग्जाम NTA के द्वारा लिया जाता है। CUET के एग्जाम की अभी तक न तो कोई आंसर के आयी है और न ही रिजल्ट जारी हुआ है।

आपको बता दें की उत्तर कुंजी और रिजल्ट दोनों एक ही साथ वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है। परन्तु अभी तक रिजल्ट नहीं आया है।

आपको बता दें कीNTA ने बीते दिनों घोसणा किया था की 30 जून 2024 तक रिजल्ट जारी हो जाएगा। लेकिन आज ३ जुलाई तक भी रिजल्ट जारी नहीं हुआ है।

CUET UG Result, answer key 2024

NTA ने जारी किया रिजल्ट की डेट

NTA ने बताया की आज किसी भी समय CUET का रिजल्ट एनटीए की ऑफिसियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर आ जाएगी।

आप तुरंत रिजल्ट जानने के लिए लगातार हमारी वेबसाइट चेक करते रहे हम आपको समय समय पर CUET रिजल्ट के विषय में बताते रहेंगे।

CUET UG RESULT, ANSWER KEY

CUET UG ANSWER KEY जारी होने के बाद कैंडिडेट अपनी आपत्तियां भी उठा सकते हैं. यदि आपका कोई उत्तर सही है और एन टी ए ने उसको गलत कर दिया है तो आप उस उत्तेर पर एन टी ए से प्रश्न कर सकते हैं।

इस बार पहली बार ऐसा हुआ है की अंडर ग्रेजुएशन का ए एग्जाम ऑफलाइन मोड में हुआ है।
इससे पहले ए एग्जाम कंप्यूटर पर हुआ करता था।

NTA क्या है, इसके क्या कार्य हैं

राष्टीय परिक्षण एजेंसी या NTA एक स्वायत आत्मनिर्भर परिक्षण संगठन है।
इसके द्वारा कई प्रकार की परीक्षा आयोजित की जाती है और बिभिन्न प्रकार की स्कालरशिप के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है।
nta बिलकुल स्वतंत्र रहकर अपना कार्य करती है।

राष्टीय परिक्षण एजेंसी पर किसी भी प्रकार का और किसी का भी कोई दबाव नहीं रहता है।

इसका मुख्यालय दिल्ली में है। NTA से पहले इसके सारे कार्य UGC के द्वारा किया जाता था। पर कुछ सालों से इसके देश के कई एग्जाम को कंडक्ट करना शुरू किया है।

क्यों हो रहा है CUET NTA RESULT 2024 में देरी।

आपको बता दें की जो रिजल्ट लगब्भग दस दिन पहले आजाना चाहिए था. वो आज तीन जुलाई तक भी जारी नहीं हुआ है। उसका सबसे प्रमुख कारण है की neet और नेट का का एग्जाम लीक होना।

इस बार एन टी ए के द्वारा लिया जाने वाला नीट और नेट दोनों ही एग्जाम लीक हो गया था. और इस मामले पर जैम कर बवाल हुआ था. पूरे देश की जनता ने खास कर स्टूडेंट्स ने NTA के खिलाफ खूब प्रदर्शन किया. विपक्ष के नेताओं ने भी सत्ता पक्ष पर जमकर हमला किया।

इस गहमागहमी की वजह से NTA ने NEET तथा NET दोनों का रिजल्ट कैंसिल करके दोबारा एग्जाम लिया है।
NTA को और अधिक बवाल न झेलना पड़े इसलिए काफी जांच पड़ताल के बाद ही अब NTA रिजल्ट जारी करेगा।
जय हिन्द जय भारत


Leave a Reply