Assistant Professor Permanent Recruitment 2024
सरकारी नौकरी

Assistant Professor Permanent Recruitment 2024

Assistant Professor Permanent recruitment Govt University Vacancy 2024

Assistant Professor Permanent recruitment; ये recruitment गुरुग्राम यूनिवर्सिटी से आयी है जो की सरकारी यूनिवर्सिटी है। असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्ट की और परमानेंट पोस्ट है।
सरकारी नॉरकारी है ये, रेस्पेक्टेड जॉब है और गुरुग्राम हरियाणा में है तो हरियाणा के लोगों केलिए तो ये बहुत ही अच्छी बात है। एक तरह से खुसखबरी है हरियाणा के लोगों के लिए।

Assistant Professor Permanent Recruitment 2024

किन राज्यों के लोग फॉर्म भर सकते हैं

गुरुग्राम यूनिवर्सिटी स्टेट यूनिवर्सिटी है पर सभी राज्यों के कैंडिडेट यहाँ फॉर्म भर सकते हैं। एक बड़ी खुसखबरी ये भी है है इस यूनिवर्सिटी की अधिकतर कॉलेजेस दिल्ली के पास है तू आप दिल्ली के नजदीक रहकर अपनी जॉब कर पाएंगे। दूसरी बात ये भी है की यहाँ लिखित परीक्षा होगी तो आप अपर सबकुछ निर्भर है की आप कितना अच्छा पेपर में स्कोर कर पाते हैं आपका सिलेक्शन आपकी प्रेजेंटेशन पर निर्भर करती है।

किस तरह होता है Assistant Professor का सिलेक्शन

अधिकतर यूनिवर्सिटीज में सिलेक्शन पेपर बेसिस पर नहीं होता है सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर होता है। जब आप साक्षात्कार देकर सिलेक्शन लेना चाहते यहीं तो उसमे 100 प्रतिसत आपका सिलेक्शन इंटरव्यू पर निर्भर रहता है। और इंटरव्यू अपने देश में कही भी ढंग से नहीं होता है पैसा और सिफारिश ही चाहिए होती है सिलेक्शन के लिए।

लेकिन जब एग्जाम की बात आती है तो आपके हाँथ में आपकी मेहनत रहती है, और ये मौका देश के सभी एग्जाम के लिए होना चाहिए। पारदर्शी तरीके से सिलेक्शन होना चाहिए।

Assistant Professor Permanent recruitment का फॉर्म कैसे भरें

खैर अब आपको करना ये है की ये फ्रॉम भरना शुरू हो चूका है, आप गुरुग्राम यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं।
या हमारे लिंक से भी फ्रॉम भर सकते हैं। फॉर्म भरते वक़्त आप ध्यान रखें की अपनी डिटेल्स ठीक से भरें।

अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को ठीक से पढ़े। ये ओफिसिअल नोटिफिकेशन है जो गुरुग्रं यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से ही गई है। आप gurugramuniversity.ac.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं।

किन बातों का रखें ध्यान ( Gurugram university assistant professor vacancy)

क्युकी फॉर्म कम्पलीट होने के बाद आप सिर्फ लिमिटेड चीजे ही उसमें एडिट कर पाएंगे, आपने नाम, पिता का नाम, जनम दिवस आदि जैसी चीजे एडिट नहीं कर पाएंगे।
इसलिए सभी जानकारी ठीक से भरें।

Gurugram university Assistant Professor Eligiblity Critera

आपको असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए MA + NET या SET एग्जाम पास होना जरुरी है। इसके बिना आप किसी भी स्टेट में असिस्टेंट प्रोफेसर नहीं बन सकते हैं।

असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आपका PHD होना अनिवार्य नहीं है आप बिना PHD भी प्रोफेसर बन सकते हैं। लेकिन आगे परमोशन के लिए आपको PHD चाहिए होता है। तो यदि आप एक बार असिस्टेंट प्रोफेसर बन जाते यहीं तो उसके बाद साथ में PHD भी करैत रहिये।

यदि आप NET SET नहीं किया हैं और आपने अपनी PHD कम्पलीट कर ली है तब भी आप असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं।
इसमें कोई भी रुकावट नहीं आएगी।

Selection Criteria for Assistant Professor

गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में Assistant Professor के सेलक्शन के लिए आपको पहले यहाँ की लिखित परीक्षा देना होगा उसके बाद आपको इंटरव्यू यानि साक्षात्कार देना होगा।
तत्पश्चात मेरिट लिस्ट बनेगी और आपके अंकों के आधार पर आपका सिलेक्शन होगा।

API Score in Assistant Professor Recruitment Permanant

इसके अलावा आपका API स्कोर भी मायने रक्खता है। जो की आपके स्नातक और मास्टर्स के अंकों के आधार पर जोड़ा जाता है। तथा इसके अलावा आपके कितने आर्टिकल्स पब्लिश हो चुके हैं उनके भी अंक होते हैं। प्रत्येक आर्टिकल के दो अंक होते हैं कुल तीन आर्टिकल के अंकों को जोड़ा जाता है।

व इसके साथ ही यदि आपको राष्ट्रीय या अंतर्राष्टीय पुरस्कार मिला है तो उसके भी अंकों को जोड़ा जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार के तीन अंक तथा अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार के चार अंक जोड़ा जाता है।
यदि आपका नेट क्वॉलिफी यही तो आठ अंक और उसके साथ यदि JRF भी हो गया है तो दो अंक अधिक मिलेगा मतलब कुल दस अंक हो जाएगा।

Conclusion

बिना मेहनत के तो कुछ भी जीवन में नहीं मिलता है। और ये सच है की सबको मेहनत करने का मौका भी नहीं मिलता है। पढाई करना सबके नसीब में नहीं होता है। तो यदि आपको ये मौका मिला है तो आप इसके लिए पूरी ईमानदारी से मेहनत कीजिये और इस मौके को हाँथ से निकलने मत दीजिये।

समय ऐसी चीज है जिसे आज अटक कोई रोक नहीं पाया है आप और हम रोक नहीं पाएंगे तोअभी से आप अपनी तैयारी स्टार्ट कीजिये और तब तक मत रुकिय्रे जबतक एग्जाम नहीं हो जाता।
असिस्टेंट प्रोफेसर बहुत रेस्पेक्टेड नौकरी है, अब प्रोफेसर बनकर ही मानिये।


People Read These Also;-

SUPREME COURT: मुस्लिम महिला भी पति से गुजारे भत्ते की हक़दार

Assembly by-election result 2024: इंडिया गठबंधन को बड़ी जीत

Leave a Reply