ias Pooja Khedkar
UPSC

IAS Pooja Khedkar transferred, VIP डिमांड से चर्चा में थीं पुणे की पूजा

IAS Pooja Khedkar transferred, VIP डिमांड से चर्चा में थीं पुणे की पूजा

IAS Pooja Khedkar; महाराट्र की आईएएस अफसर डॉक्टर पूजा खेड़कर का तबादला कर दिया गया है। अब वो वसीम जिले की असिस्टेंट कलेक्टर हैं इससे पहले वो महाराट्र के एक जिले में पोस्टेड थी।
आपको बता दें की पूजा खेड़कर हमेशा से ही सुर्ख़ियों में रहती हैं। 2023 बैच में पूजा खेड़कर के 800 से ऊपर रैंक आयी थी। वो OBC वर्ग से हैं उसके बाद भी उन्हें आईएएस की रैंक मिल गई। उनके रैंक को लेकर भी कई लोगों ने आरटीआई डाला और आईएएस मिलने की वजह पूछी।

पूजा खेड़कर का ट्रांसफर पुडे आईएएस अफसर के मुख्या सचिव से शिकायत के बाद की गई थी।

IAS Pooja Khedkar का क्यों किया ट्रांसफर

डॉक्टर पूजा प्रोबेशन अधिकारी हैं इसके बावजूद उन्होंने पुणे के कलेक्टर से विशेष अधिकारों की मांग की जो की एक प्रोबेशन अधिकारी को नहीं मिलता है।
पुणे के कलेक्टर ड़ॉ सुहास दिवस ने मुख्या सचव से पूजा के रवैये की शिकातीत की जिसके बाद ये निर्णय लिया गया है।
अपने बचे हुए प्रोवेसन में पूजा अब वाशिम जिले में सपर न्यूमरी असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में काम करेंगी। आईएएस पूजा ने अपने लिए विशेषाधिकार की मांग की थी जिसके बाद ये विवाद खड़ा हो गया था।

Ias pooja khedkar

आईएएस पूजा अपनी गाडी पर लाल बत्ती लगाती हैं

इससे पहले भी पूजा कई बार सुर्ख़ियों में रही हैं, पूजा अपनी ऑडी गाडी में लाल बत्ती का इस्तेमाल करती हैं। कुछ साल पहले तक सभी आईएएस रैंक वाले अधिकारीयों को गाड़ी के ऊपर लाल बत्ती का इस्तेमाल होता था।
उसके बाद लाल बत्ती को सर्कार द्वारा ये कहकर हटा दिया गया की

ये व्यक्ति को विशेष बनाता है और अदिकारी में अहंकार उत्पन्न करता है।

IAS DR. Pooja Khedkar कौन हैं

आईएएस पूजा केड़कर महाराट्र के एक पॉलिटिशियन की बेटी हैं। आईएएस के इंटरव्यू में पूजा ने बताया था की उनके पास 40 करोड़ की संपत्ति है।
लोगों का ये भी कहना है की पूजा का सिलेक्शन भी उनके पिता के दबदबे की वजह से ही हुआ था।

क्युकी इतनी आदिक रैंक लेकर भी आईएएस बनना किसी बच्चे का खेल तो नहीं है। क्युकी इतनी संपत्ति के बाद कोई OBC कैंडिडेट क्रीमी लेयर में गिना जाता है और उनको आरक्षण का लाभ मिलना बंद हो जाता है
तो पूजा केड़कर के साथ ऐसा कैसे हो गया की 800 से अधिक रैंक लेकर वो आईएएस हैं।

आईएएस पूजा ने डिप्टी आईएएस का सामान बाहर फेंका

ड़ॉ पूजा ने पुणे के कलेक्टर से विशेष अधिकारों की मांग की जब उनकी बात को नाजायज कहा गया तो उन्होंने डिप्टी कलेक्टर का सामान उनके सरकारी आवास से बाहर फेंक दिया और उसी आवास में अपना सामान शिफ्ट कर लिया।
डिप्टी कलेक्टर के घर का नाम प्लेट भी बदलकर अपना नाम प्लेट लगा लिया। इतना घमंड क्यों हैं उनमें ये तो वो ही बता सकती हैं।

पूजा नहीं गई Mental Checkup के लिए

आईएएस ट्रेनिंग्स को सिलेक्शन के बाद पूरी बॉडी का चेकउप करवाना पड़ता है इसके बाद ही कोई ट्रेनिंग पर जा सकता है।
यदि कोई बड़ी संशय निकल जाये तो ट्रेनिंग पर जाने से रोक लिया जाता है और फिर वो व्यक्ति अलगी बार पूरी तरह मेडिसिन लेकर जब ठीक हो जाता है तब ट्रेनिंग पर जाता है।
बताया जा रहा है की पूजा ने सारा चेक अप करवाया लेकिन वो मेन्टल चेक अप के लिए नहीं गई थी। पूजा को कई बार नोटिस भी भेजा गया लेकिन वो नहीं पहुंची।

अब वो क्यों नहीं गई इसका अंदाज़ा उनके बर्ताव से लगाया जा सकता है।


People Read These Also;-

UPSC CSAT Strategy by Vikas DivyaKirti

Assistant Professor Vacancy University of Delhi, डायरेक्ट भर्ती

Leave a Reply