assistant professor vacancy
सरकारी नौकरी

Assistant Professor Vacancy University of Delhi, डायरेक्ट भर्ती

Assistant Professor Vacancy University of Delhi, डायरेक्ट भर्ती

Assistant Professor Vacancy; ये vacancy केंद्रीय विश्वविद्यालय दिल्ली यूनिवर्सिटी से निकली है। डायरेक्ट भर्ती है इसके लिए आपको कोई पेपर नहीं देना है। आपका सिलेक्शन साक्षात्कार के मार्क्स से तय होगा। दिल्ली में आपकी नौकरी लगेगी। ये भर्ती पर्मानेंट पोस्ट के लिए है, असिस्टेंट प्रोफेसर की पर्मानेंट नौकरी है।

रेपुटेड नौकरी है, सबसे बड़ी बात है जहाँ नौकरी के लिए कोई फॉर्म आ नहीं रहे है उस दौर में पर्मानेंट नौकरी दिल्ली में मिलना किसी जन्नत मिलने से काम नहीं है।

Last Date of form filling

ये vacancy दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज से निकली है। फॉर्म भरने की शुरुआती तारीख 5 july 2024 है।
आप अपना फॉर्म दिल्ली यूनिवर्सिटी की Website पर जाकर भर सकते हैं।
फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 9 अगस्त 2024 है। आपके पास फॉर्म अप्लाई करने का पर्याप्त समय है। आपको ज्यादा देर नहीं करना चाहिए आप फॉर्म भर दीजिये।

Eligiblity Criteria for Assistant Professor vacancy

असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए सभी स्टेट्स की अलग अलग डिमांड होती है , लेकिन सेंट्रल यूनिवर्सिटी की क्वॉलिफिकेशन लगभग एक जैसी होती है।
ये फॉर्म भरने के लिए आपको केवल MA + NET चाहिए तो आप फॉर्म भर सकते हैं। अगर आपके पास सम्बंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री है और उसी विषय से आपने NET का एग्जाम पास किया है तो आप फ्रॉम भर सकते हैं।

इसके अलावा यदि अपने PHD किया है तब और आपके पास नेट की डिग्री नहीं है तब भी आप फॉर्म भर सकते हैं।
पीएचडी की डिग्री का मतलब है आपने अपना थीसिस सब्मिट कर दिया है और आपको पीएचडी की डिग्री मिल चुकी है।

कौन APPLY नहीं सकते हैं

फॉर्म भरने के लिए आपका API SCORE 50 से अधिक होना चाहिए तभी आप फॉर्म भर सकते हैं। यदि आपके ग्रेजुएशन में प्रथम श्रेणी है तो आपको 23 मार्क्स मिलेगा इसके अलावा मास्टर्स में 1nd division है तो 19 मार्क्स मिलेगा। 8 मार्क्स नेट पास के जुड़ते हैं। कुल मिलकर 50 मार्क्स बन जाता है।
इससे अलग यदि किसीका JRF एग्जाम क्वालीफाई है तो दो मार्क्स और मिलेगा।

इसी तरीके से मार्किंग होती है। लेकिन ये मार्क्स जिसे हम API स्कोर कहते हैं सिर्फ इंटरव्यू कालिंग के लिए होता है। आपका पूरा सिलेक्शन इंटरव्यू से ही निर्धारित होगा।

assistant professor vacancy delhi university

Assistant Professor Vacancy Interview कैसे होता है

जिस दिन इंटरव्यू होगा कॉलेज की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन अपलोड कर दिया जाएगा। इसके अलावा आपको इंटरव्यू की डेट काम से काम एक हफ्ते पहले ईमेल कर दिया जाएगा। इंटरव्यू उसी कॉलेज में होगा जिसके लिए आपने फॉर्म भरा है।

Interview panel में कौन कौन होता है

इंटरव्यू पैनल में आपके विषय से सम्बंधित प्रोफेस्सोर्स ही होंगे। एक UR केटेगरी से सम्बंधित , एक obc केटेगरी से सम्बंधित ऐसे ही एक एक SC और ST केटेगरी से सम्बंधित प्रोफेस्सोर्स होंगे।
यदि विकलांग सीट है तो एक प्रोफेसर विकलांग श्रेणी का होगा।

पैनल में जितने भी प्रोफेस्सोर्स होंगे उनमे महिला प्रोफेस्सोर्स का होगा भी अनिवार्य है।
जिस कॉलेज में भर्ती है उस कॉलेज की प्रिंसिपल भी इंटरव्यू पैनल में होंगी।

Assistant Professor साक्षात्कार में क्या सवाल पूछे जाएंगे

दिल्ली विश्वविद्यालय के लगभग सभी कॉलेजेस का इंटरव्यू बहुत ही सॉफ्ट तरीके से होता है। वह आपसे ऊल जलूल सवाल नहीं पूछे जाएंगे. आपसे सवाल आपके विषय से सम्बंधित रहेंगे। यदि आप पीएचडी कर रहे हैं तो सभी सवाल आपके पीएचडी विषय से सम्बंधित रहेंगे।
अगर आप मास्टर्स प्लस नेट के बेसिस पर जा रहे हैं तो आपसे सवाल आपके पसंदीदा क्षेत्र से ही पूछा जाएगा।

Delhi University Assistant Professor की तैयारी कैसे करें

इंटरव्यू में जितने भी सवाल होंगे कोई भी ऐसा नहीं होगा जो आपको कठिन लगे या आपने पहले कभी सुना नहीं हो। हं लेकिन जब आप इंटरव्यू में जा रहे हैं तो अगर पीएचडी कम्पलीट है तो एक बार थीसिस देख लें।

अगर पीएचडी कर रहे हैं तो अपने विषय की थोड़ी जानकारी ले लें।

पसंदीदा विषय क्षेत्र से सम्बंधित कुछ किताबों के नाम याद कर लें, किताब का थोड़ा थोड़ा सारांश पढ़ लें।
आपसे इंटरव्यू में डायरेक्ट ये पूछा जाएगा की हमआपसे सवाल किस क्षेत्र से करें या आपका पसंदीदा विवषय क्षेत्र कौन सा है। इसलिए आप अपना कोई भी एक पसंदीदा क्षेत्र तैयार कर लीजिये। अच्छे से पढ़ लीजिये. ये सवाल लगभग उन उम्मीदवारों से पूछा जाता है जिन्होंने सिर्फ मास्टर्स और नेट पास किया है।

क्या दिल्ली यूनिवर्सिटी असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पीएचडी अनिवार्य है

यदि आप ये सोचकर असिस्टेंट प्रोफेसर का इंटरव्यू नहीं देने जाते हैं की आपके पास पीएचडी की डिग्री नहीं है तो आप गलत है।
मेरी मानिये तो आप सभी इंटरव्यू दीजिये।
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पीएचडी बिलकुल भी अनिवार्य नहीं है। यदि आप नेट क्वॉलिफी हैं तो आप असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए योग्य हैं।
आप इंटरव्यू दे सकते है और प्रोफेसर बन सकते हैं।

असिस्टेंट प्रोफेसर vacancy के लिए ड्रेस कोड

देखिये टीचर और प्रोफेसर बहुत ही सम्मानित नौकरी है। इसके लिए उम्मीद भी यही की जाती है की आप सभ्य कपड़ों में हो क्युकी अआप बहुत से स्टूडेंट के रोले मॉडल होंगे आप उनके आदर्श होंगे।
इसलिए ड्रेस कोड बहुत साधारण होना चाहिए जैसे लड़कियां औरतें साधारण साड़ी या सूट में हों। जिनका रंग बहुत भड़काऊ न हो हलके रंग का हो ,
पुरुष इंटरव्यू के लिए साधारण रंग का पैंट कमीज पहन सकते हैं।


People Read These Also;-

Best Timetable for UPSC Preparation

IAS Preparation Tips; जॉब के साथ कैसे करें आईएएस की तैयारी

Leave a Reply